भोपाल / पत्नी ने साथ रहने से इनकार किया तो पति ने फांसी लगाकर दे दी जान

 पत्नी से अलग होने से दुखी अधेड़ ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उन्होंने पत्नी को मनाने की कई कोशिशें कीं, लेकिन वापस लाने में नाकाम रहे। पिपलानी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।


मूलत: ग्वालियर निवासी 55 वर्षीय धरमवीर श्रीवास मिनी ट्रक ड्राइवर थे। एक बेटी की शादी के बाद वह हथाईखेड़ा पठार में पत्नी और दो बेटों के साथ रहते थे। पुलिस के मुताबिक बीती 26 दिसंबर को धरमवीर की पत्नी बगैर बताए घर से लापता हो गई थी। काफी तलाश के बाद भी जब नहीं मिली तो उन्होंने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। शनिवार को पत्नी घर लौटी।


पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बताया कि वह अपने एक रिश्तेदार के घर रहकर मजदूरी कर रही थी। अब धरमवीर के साथ नहीं रहना चाहती। यह बात सुनकर धरमवीर ने पत्नी को मनाने की काफी कोशिशें कीं। यहां तक कह दिया कि तुम मुझे छोड़कर गई तो अपनी जान दे दूंगा। इसके बाद भी वह साथ रहने को तैयार नहीं हुई। शाम करीब साढ़े सात बजे धरमवीर ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। छोटे भाई ने उन्हें फंदे पर लटका देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती पड़ताल में पता चला है कि दोनों के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे। इससे परेशान होकर महिला ने अलग रहने का फैसला किया था।