ग्वालियर / महाराज ने पूछा- इस्तीफा दे दोगी तो मैंने कहा- आप कहोगे तो कुएं में भी कूद जाऊंगी: इमरती देवी

मैं तो होली का त्योहार मनाने के लिए अपने मायके गई थी। मेरे पास अचानक फोन आया कि महाराज का आदेश हुआ है, तत्काल ग्वालियर पहुंचिए। मैंने पूछा-ऐसी क्या बात हो गई। मुझे कहा गया कि आप तो ग्वालियर पहुंचिए, वहां सब बताया जाएगा। हम तत्काल ग्वालियर के लिए रवाना हो गए। रास्ते में महाराज में आस्था रखने वाले विधायक और मंत्रियों को फोन लगाया तो सबको उतना ही पता था जितना हमें फोन पर बताया गया।


दो घंटे में हम ग्वालियर आ गए। यहां पर कहा गया कि जरूरी काम से दिल्ली चलना है। लेकिन कारण यहां भी नहीं बताया। एयरपोर्ट से फ्लाइट में बैठकर सीधे गुड़गांव पहुंचे। यहां महाराज आए। इस दौरान कुछ भाजपा के नेता भी थे। महाराज ने पहले तो अपने निर्णय के बारे में बताया। इसके बाद सिर्फ महाराज के विधायक और मंत्री रह गए। महाराज ने मुझसे पूछा कि आप इस्तीफा दे देंगी, कोई दिक्कत तो नहीं आएगी। मैंने कहा- तेरा तुझको अर्पण, मेरा क्या लागे... मैंने कहा महाराज सब आपका ही है।


यह सुनते ही महाराज ने मुझे गले लगा लिया और फूट-फूटकर रोने लगे। उनके आंसू टपके तो मैंने उनसे कहा कि आप निश्चिंत रहिए। आप कहेंगे तो हम कुआं में कूदने में भी एक पल नहीं सोचेंगे। महाराज ने सभी के सामने मुझसे कहा कि यह मेरा शेर है... इसके बाद उन्होंने एक-एककर सभी विधायकों और मंत्रियों से पूछा। सभी ने एक पल सोचे बगैर इस्तीफे के लिए हां कर दी। इसके बाद हम लोगों को बेंगलुरू की फ्लाइट में बिठा दिया गया। हम बेंगलुरू के होटल में हैं। सिंधिया जी ने कांग्रेस छोड़ी तो हम सभी ने इस्तीफे लिख दिए। अब महाराज का जो भी आदेश होगा, वो हम पालन करेंगे। अभी तो महाराज ने कहा है कि आपको जब हम कहेंगे, तभी बैंगलुरू से निकलना।



Popular posts
प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में हम जीतेंगे कोरोना से युद्ध - मुख्यमंत्री श्री चौहान
कोरोना प्रकोप को रोकने की रणनीति पर काम करें अधिकारी
मुख्यमंत्री श्री चौहान के आग्रह पर जारी है सहयोग का सिलसिला राष्ट्रभाषा प्रचार समिति और बाल निकेतन ट्रस्ट ने दिए दो-दो लाख भोपाल : सोमवार, अप्रैल 13, 2020, 19:29 IST मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के अनुरोध पर प्रदेश के न सिर्फ औद्योगिक संस्थान बल्कि साहित्यिक, सांस्कृतिक संगठन भी कोरोना संकट में लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति ने पूर्व में एक लाख रूपये की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा की थी। समिति द्वारा आज फिर एक लाख रूपये की राशि जमा कराई है। इस तरह राष्ट्र भाषा प्रचार समिति ने कुल दो लाख रुपए का आर्थिक सहयोग कोरोना से निपटने के लिए प्रदान किया है। समिति ने एक सप्ताह में यह राशि एकत्र की। एक अन्य संस्था बाल निकेतन ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दो लाख रूपये की सहयोग राशि जमा कराई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न संस्थाओं से कहा है कि कोरोना वायरस संकट को समाप्त करने के लिये हम सब मिलकर समाधान का मार्ग निकाल रहे हैं। श्री चौहान ने इस विपदा के समय आर्थिक सहयोग करने वाले उद्योगपतियों और संगठनों का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अन्य संस्थाओं से भी मुख्यमंत्री सहायता कोष के खाता क्रमांक-10078152483, IFSC कोड SBIN0001056 में सहयोग राशि जमा कर सहयोग करने का आग्रह किया है।
तबादले / राजनीतिक उठापटक के बीच सिंधिया के प्रभाव वाले जिलों के कलेक्‍टर बदले गए